चंदौली में बुधवार को मिले 116 कोरोना संक्रमित, 90 स्वस्थ, एक्टिव केस 534
चंदौली। जिले में बुधवार को 1918 सैंपल रिपोर्ट्स की जांच में 116 कोरोना संक्रमित मिले। वहीं 90 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। आज मिले पॉजिटिव मरीजों के बाद जिले में एक्टिव केस की संख्या 534 हो गई है।
संक्रमितों में 38 महिलाएं, 71 पुरुष, चार बालक व तीन बालिकाएं शामिल है। इसमें 10 बरहनी ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र, दो नगरीय इलाके, 16 चकिया ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र व छह नगर, 18 सदर ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र व चार नगर, दो धानापुर, 19 नियामताबाद, 13 पीडीडीयू नगर, छह सकलडीहा, सात शहाबगंज के रहने वाले हैं।
सात व्यक्ति वाराणसी, तीन बिहार, एक-एक व्यक्ति छत्तीसगढ़, मीरजापुर व लखनऊ के निवासी हैं। होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमितों की कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के माध्यम से निगरानी की जा रही है। जिले में कोरोना के अब तक कुल 17023 मरीज मिल चुके हैं। इसमें से 16,131 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।