चंदौली में बुधवार को मिले 108 कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव केस हुए 323

चंदौली में बुधवार को मिले 108 कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव केस हुए 323
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। जिले में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। बुधवार को एक साथ 108 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 1258 लोगों का सैंपल लिया गया। सात लोग स्वस्थ हो गए। सक्रिय केस की संख्या बढ़कर अब 323 हो गई है। संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों को चिह्नित किया जा रहा है। 

सभी संक्रमित स्थानीय निवासी हैं। संक्रमितों में दो बालक, दो बालिका, 39 महिला और 65 पुरूष हैं। दो-दो चिकित्सक, रेलवे और दुकानदार हैं। तीन पुलिसकर्मी, चार बैंक आफ बड़ोदा के कर्मचारी, नौ किसान, 16 गृहणियां, एक-एक सिंचाई विभाग, स्टेट बैंक, यूनियन बैंक कर्मी, चालक, इंडियन आयल कर्मी, निजी कंपनी का कर्मी है। इसके अलावा सात मजदूर और 16 छात्र हैं। 

जिले में बरहनी ब्लाक से सात, चहनियां 22, चकिया ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र से पांच, नगरी क्षेत्र से आठ, सदर ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र से 16 व नगरी क्षेत्र से छह, धानापुर छह, नौगढ़ एक, नियामताबाद और पीडीडीयू नगर से नौ-नौ और सकलडीहा और शहाबगंज ब्लाक से 10-10 संक्रमित हैं। जिले में कोरोना के अब तक कुल 5289 मरीज मिल चुके हैं। इसमें 4897 व्यक्ति स्वस्थ्य हो चुके हैं। 323 सक्रिय केस हैं। वहीं 69 लोगों की मौत हो चुकी है।

ये भी पढ़ें- यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा अब 8 मर्ई से 28 मई तक होगी आयोजित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story