शत-प्रतिशत बच्चों का स्कूलों में होगा नामांकन, स्कूल चलो अभियान का हुआ शुभारंभ
चंदौली। शैक्षिक सत्र की शुरुआत के साथ ही परिषदीय स्कूलों में बच्चों का नामांकन बढ़ाने की कवायद शुरू कर दी गई है। इसके तहत सोमवार को जिले में स्कूल चलो अभियान की शुरूआत हुई। जिलाधिकारी संजीव सिंह, विधायक सुशील सिंह, कैलाश खरवार व बीएसए सत्येंद्र कुमार सिंह ने इसका शुभारंभ किया। अभियान के दौरान 6-14 साल की आयु वाले शत-प्रतिशत बच्चों का स्कूलों में दाखिला कराने पर जोर दिया जाएगा। जिले में 1185 परिषदीय स्कूल हैं।
डीएम ने कहा कि स्कूल चलो अभियान के दौरान 6 से 14 वर्ष के शत प्रतिशत बच्चों का स्कूलों में नामांकन कराया जाना है। कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित न रहने पाए। यह सुनिश्चित करना शिक्षा विभाग का काम है। अभिभावकों को जागरूक किया जाए। ऐसे बच्चों को चिह्नित किया जाए, जिनका दाखिला स्कूलों में नहीं हुआ है, उनका नामांकन कराएं। शिक्षकगण, प्रधानगण इसमें विशेष रूचि दिखाएं। इसमें किसी तरह की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सीएम की मंशा के अनुरूप जनप्रतिनिधियों से विद्यालयों को गोद लेने की अपील की। बताया कि स्कूल चलो अभियान ३० अप्रैल २०२२ तक चलेगा। विधायकगण ने भी शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। कहा कि शिक्षा ही एक मात्र ऐसा साधन है, जो व्यक्ति के जीवन में व्यापक स्तर पर परिवर्तन कर सकता है। राष्ट्र का तभी विकास होगा, जब हर बच्चा शिक्षित होगा। अंत में बेहतर काम करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं व प्रधानगण को सम्मानित किया गया। इस दौरान लखनऊ में आयोजित सीएम के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। डीआईओएस डा. वीपी सिंह समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।