10 हजार का इनामी आरोपित गिरफ्तार, पुलिस को काफी दिनों से थी तलाश
चंदौली : बबुरी पुलिस ने सोमवार को अकोढ़वा तिराहा के पास 10 हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। उसे थाने लाकर पूछताछ करने के बाद चालान कर दिया गया। आरोपित के गिरोहबंद अपराध में संलिप्त होने पर पुलिस ने उसके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की थी।
एसओ सत्येंद्र विक्रम ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की शातिर पशु तस्कर व इनामी अपराधी अकोढ़वा के रास्ते कहीं जाने की फिराक में है। इस पर तिराहे पर पहुंचकर घेरेबंदी कर ली गई। थोड़ी देर बाद आरोपित पहुंचा। मुखबिर की सटीक लोकेशन के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। बताया कि उसके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत पहले से मुकदमा दर्ज है।
उन्होंने आगे बताया कि गिरोहबंद अपराध में सक्रिय होने की वजह से गैंगस्टर की कार्रवाई करते हुए 10 हजार रुपये इनाम भी घोषित किया गया था। पिछले काफी दिनों से उसकी तलाश थी। अपराधियों के साथ ही मादक पदार्थ व पशुओं की तस्करी करने वालों पर पैनी नजर रखी जा रही है। वे किसी सूरत में नहीं बच सकते।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मोहन प्रसाद, कांस्टेबल राहुल खरवार व गौरव राय शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।