शेयर बाजार में तेजी कायम, इक्विटी बाजार मुनाफे में, सेंसेक्स 61 हजार अंक से उपर चढ़ा

शेयर बाजार में तेजी कायम, इक्विटी बाजार मुनाफे में, सेंसेक्स 61 हजार अंक से उपर चढ़ामुंबई, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारत के प्रमुख इक्विटी इंडेक्स एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी50 ने गुरुवार की सुबह के कारोबारी सत्र के दौरान बढ़त हासिल की।

इस प्रक्रिया में, एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स ने 61,159.48 का इंट्रा डे हाई बनाया और निफ्टी50 ने 18,294.75 स्तर को छुआ।

सुबह 10.30 बजे 30 शेयरों वाला संवेदनशील सूचकांक 349.18 अंक यानी 0.57 फीसदी की तेजी के साथ 61,086.23 स्तर पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स अपने पिछले बंद 60,737.05 स्तर से 61,088.82 स्तर पर खुला।

इसके अलावा एनएसई निफ्टी50 120.90 अंक या 0.67 फीसदी की तेजी के साथ 18,282.65 स्तर पर कारोबार कर रहा है।

यह अपने पिछले 18,161.75 स्तर के बंद के मुकाबले 18,272.85 स्तर पर खुला।

--आईएएनएस

एसएस/आरजेएस

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story