कैबिनेट ने ऑटो व ऑटो घटकों के लिए पीएलआई योजना को मंजूरी दी

कैबिनेट ने ऑटो व ऑटो घटकों के लिए पीएलआई योजना को मंजूरी दीनई दिल्ली, 15 सितंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को ऑटो और ऑटो कंपोनेंट उद्योगों के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इनिशिएटिव स्कीम को मंजूरी दे दी।

यह योजना ड्रोन उद्योग के लिए भी लागू होगी।

इन क्षेत्रों की योजना के लिए कुल बजटीय परिव्यय 26,058 करोड़ रुपये होगा।

सरकार के अनुसार, यह योजना भारत में उन्नत मोटर वाहन प्रौद्योगिकियों की वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला के उद्भव को प्रोत्साहित करेगी और पांच वर्षो में 42,500 करोड़ रुपये से अधिक का नया निवेश लाएगी।

इससे 2.3 लाख करोड़ रुपये से अधिक का वृद्धिशील उत्पादन भी होगा।

ड्रोन के लिए पीएलआई योजना तीन वर्षो में 5,000 करोड़ रुपये से अधिक का नया निवेश और 1,500 करोड़ रुपये से अधिक का वृद्धिशील उत्पादन लाएगी।

सरकार के अनुसार, ऑटो पीएलआई योजना भारत को पर्यावरण की दृष्टि से स्वच्छ, इलेक्ट्रिक वाहनों और हाइड्रोजन ईंधन सेल वाहनों में छलांग लगाने में सक्षम बनाएगी।

यह इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण में भी बढ़ावा देगा और 7.6 लाख करोड़ से अधिक का अतिरिक्त रोजगार पैदा करेगा।

--आईएएनएस

एसजीके/एएनएम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story