वतन ही नहीं समूची दुनिया में नाम रोशन कर रहीं महिलाएं : विजय मिश्रा
भदोही। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अमेज़न एडी इंटरप्राइजेज की तरफ से महिलाओं का सम्मान किया गया। इस अवसर पर कंपनी के मैनेजर विजय कुमार मिश्रा ने महिलाओं की सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण के बारे में बताते हुये कहा कि हमारे देश की महिलाएं, बेटियां देश में ही नहीं बल्कि दुनिया में खुद के साथ अपने वतन का नाम रोशन कर रही हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी महिलाओं ने बहुत ही अच्छा कार्य किया है।
Also Read - ऑयल लोड टैंकर पलटा , बाल-बाल बचे चालक और खलासी
उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान महिलाओं ने मास्क बनाया, जिससे कोरोना के संक्रमण से बचाव के साथ ही उनको रोजगार भी उपलब्ध हुआ। महिला जागरूकता व सशक्तिकरण से समाज में बेटी और बहू के बीच का भेद खत्म होगा। साथ ही भेदभाव मिटाने से और लड़कियों को शिक्षित करने से समाज में तमाम तरह के कानूनों की आवश्यकता नहीं रह जाएगी। उन्होंने आह्वान किया कि रक्षाबंधन के त्यौहार को व्यक्तिगत तक ना सीमित रख कर इसे सामाजिक रूप प्रदान किया जाए, जिससे महिलाओं के प्रति लोगों के सामाजिक नजरिये में बदलाव हो सके।
इस दौरान एडी इंटरप्राइजेज की तरफ से महिलाओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया। मिर्जापुर जिले के मान्यता प्राप्त पत्रकार मंगल तिवारी नें महिलाओं को भेंट देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रदीप कुमार मिश्र, शुभम सिंह, अनिल प्रजापति, लोक गायिका सिंगर कौशल्या, आशा जायसवाल, मुन्नी गुप्ता, कौशल्या देवी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपास्थित रहीं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।