अंततः सलाखों के पीछे पहुंचा दुष्कर्म की शिकार गायिका को धमकाने का आरोपी प्रमुख
भदोही से मिथिलेश द्विवेदी
भदोही। डीघ ब्लाक प्रमुख मनीष मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वाराणसी जिले के जैतपुरा थाने में एक गायिका की ओर से दर्ज कराए गए बाहुबली विधायक विजय मिश्रा, उनके पुत्र और पौत्र पर रेप केस के मामले में डीघ ब्लाक प्रमुख मनीष मिश्रा पर दुराचार की शिकार गायिका को डराने धमकाने का आरोप है। बहरहाल, भदोही पुलिस की तत्परता से गिरफ्तार मनीष मिश्रा को गोपीगंज थाने लाया गया है, जहां वाराणसी के जैतपुरा थाने की पुलिस पहुंची है और मेडिकल परीक्षण समेत अन्य कार्रवाई के बाद मनीष मिश्रा को वाराणसी ले जाया जाएगा।
वाराणसी के जैतपुरा थाने मे दर्ज एक मामले में वांछित चल रहे आरोपियो की तलाश मे लगी पुलिस मंगलवार की रात क्राइम ब्रांच व गोपीगंज पुलिस विधायक विजय मिश्र के भतीजे ब्लाक प्रमुख डीघ मनीष मिश्र को गिरफ्तार कर लियाlगिरफ्तार कर थाने ले आई पुलिस की सूचना पर जैतपुरा वाराणसी की पुलिस थाने पहुच गयी हैl ब्लाक प्रमुख को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल मुआयना के लिए ले जाया गया है मेडिकल के बाद वाराणसी पुलिस को सौप दिया जाएगा।
विधायक विजय मिश्र पुत्र विष्णु मिश्र व पौत्र के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराने वाली युवती ने जैतपुरा थाने मे चौदह लोगों के खिलाफ घर मे घुस कर जान से मारने की धमकी देने आदि के मामले मुकदमा कायम कराया था। उस मामले मे वांछित चल रहे लोगो के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर दफा 82 के तहत विधायक विजय मिश्र के भतीजे मनोज मिश्र व पौत्र विकास मिश्र व ब्लाक प्रमुख डीघ मनीष मिश्र के आवास पर नोटिस चस्पा की कार्रवाई की गई थी।
पहले गांव मे डुगडुगी बजाया तथा निर्धारित समय तक हाजिर न होने पर कुर्की की कार्रवाई की चेतावनी दी गई थीlपिछले दिनों विधायक की पेशी वाराणसी मे हुई थीlआरोपियो की तलाश मे लगी पुलिस ब्लाक प्रमुख को गिरफ्तार कर लिया उनके पास लगभग दस लाख रुपया बरामद किया गया हैl
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।