पत्रकार जयशंकर के घर शोक जताने पहुंची सियासी हस्तियां 

पत्रकार जयशंकर के घर शोक जताने पहुंची सियासी हस्तियां
WhatsApp Channel Join Now

भदोही। जिले के निर्भिक पत्रकार जयशंकर दुबे की मौत पर भदोही सांसद रमेश बिन्द, डीएम सिंह गहरवार, बसपा जिलाध्यक्ष कमला शंकर भारती और भाजपा जिलाध्यक्ष विनय कुमार श्रीवास्तव ने शोक जताया है। दिवंगत जयशंकर के घर पहुंचे बसपा जिलाध्यक्ष कमला शंकर भारती ने कहा कि जयशंकर निर्भिक पत्रकार थे। उनकी संदिग्ध मौत के मामले की निष्पक्षता से जांच होनी चाहिए। 


दूसरी तरफ भाजपा जिलाध्यक्ष विनय कुमार श्रीवास्तव ने भी जयशंकर के साहसिक पत्रकारिता की सराहना करते हुए उनके पिता बलराम दुबे और छोटे भाई मिथिलेश द्विवेदी को ढांढ़स बंधाया। पत्रकार के घर शनिवार को शोक संवेदना जताने सियासी हस्तियों का तांता लगा रहा। 


कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव डा.धीरेन्द्र पांडेय, ईट भट्ठा संघ के जिलाध्यक्ष मिठाई लाल दुबे, डिस्ट्रिक बार एसोसिएशन के अध्यक्ष धीरज शुक्ला, भाजपा नेता शैलेन्द्र दुबे, सपा प्रदेश सचिव कुंवर प्रमोद चंद मौर्य, महेन्द्र यादव, युवा नेता डीएम सिंह गहरवार, बाबू सूबेदार सिंह, अधिवक्ता प्रवेश त्रिपाठी, नीरज दुबे, ओम प्रकाश तिवारी, जिला महामंत्री रमेश पांडेय, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष हौसिला प्रसाद पाठक, विमल मिश्रा, राकेश दुबे, जटाशंकर शुक्ल, रवीश पांडेय, तेगा सिंह, दयापति पांडेय, अवनीश मिश्र आदि ने दिवंगत पत्रकार जयशंकर के पिता बलराम दुबे को सांत्वना दी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story