गोरखपुर जा रहे 70 लाख रुपये के काजू से लदे ट्रक की लूट व हत्याकांड में शामिल एक आरोपी गिरफ्तार 

BHADOHI NEWS
WhatsApp Channel Join Now

भदोही। विगत 1 जनवरी को लंका थाना अंतर्गत रमना चौकी से 500 मीटर की दूरी पर नुवांव, नारायनपुर स्थित ओवरब्रिज पर लुटेरों ने ट्रक ड्राइवर की हत्या कर काजू से लदी ट्रक लूटकर रफ्फपूचकर हो गए थे। इस घटना में संलिप्त एक अभियुक्त को सोमवार को भदोही पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त के  कब्जे से हत्या कर लूटी गई ट्रक के साथ 12090 किलो ग्राम काजू बरामद की है, जिसकी अनिमानित कीमत करीब 1 करोड़ 30 लाख रूपये है।

भदोही पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि इस हत्या काण्ड में शामिल अभियुक्तों गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच की टीम को विशेष रूप से निर्देशित कर टीम का गठन किया था। सर्विलांस टीम इनकी तलाश में थाना चौरी अन्तर्गत कंधिया फाटक के पास मौजूद थी तभी मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि उक्त घटना में शामिल बदमाश ट्रक को लेकर वाराणसी से जौनपुर की ओर जाने वाले है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने वाराणसी से आने वाले ट्रकों की चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त पकड़ा गया। वहीं अन्य अभियुक्त कोहरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गए।

पुलिस पूठताछ में गिरफ्तार अभियुक्त अमृत लाल यादव ने बताया कि उन लोगों का एक लूट व चोरी करने का संगठित गैंग है। करीब 10 दिन पहले वह और उसके साथी पवन गौड़,राजेश विन्द तथा पाल निवासीगण छनौरा ,दुर्गागंज ने मिलकर अपने पूर्व परिचित चालक ओम प्रकाश उर्फ सन्‍तोष निवासी वाराणसी के काजू की ट्रक को लूटने की योजना बनाई थी| हम लोगों ने अपनी तय योजना के अनुसार 1 जनवरी की रात में वाराणसी राष्ट्रीय राज मार्ग स्थित डाफी टोल प्लाजा के पास पहुंचकर ओम प्रकाश से सम्पर्क कर मिलने की बात की। जिस पर मृतक ओम प्रकाश ने थोड़ी देर बाद डाफी टोल प्लाजा के पास मिलने के लिए तैयार हो गया। 

उसने आगे बताया कि जब ओम प्रकाश काजू लदा ट्रक लेकर हमलोगों के पास आया तब पवन ने उससे शराब पीने के पेशकश की जिस वह तैयार हो गया और हम सब ने साथ बैठकर शराब पी। तभी कुछ देर बाद जब ओम प्रकाश नशे में हो गया तो टोल के आगे ग्राम न॒वाँव के आस -पास सुनसान स्थान देखकर हम लोगों ने उसे ट्रक के नीचे गिरा कर उसी के ट्रक से कुचल कर उसकी हत्या कर दी। जिसके बाद ट्रक सहित माल को लेकर छिपते हुए जा रहे थे, तभी कन्धिया फाटक के पास पुलिस ने हमलोगों को रोकने का प्रयास किया गया तो उसका एक अन्य साथी कोहरे का फायदा उठाकर भाग गया और पुलिस ने पकड़ लिया।

जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अमृत लाल यादव (30) निवासी ग्राम छनौरा जिला भदोही है। वहीं इस घटना में तीन अन्य अभियुक्त अभी भी फरार चल रहे है। जिनकी तलाश अभी भी जारी है।

पुलिस गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ आईपीसी की धारा 302/394/411 के तहत आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

 लूट व हत्या की घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तार व बरामद करने वाली टीम को 25,000 रूपये से पुरस्कृत किया गया। इस टीम में शामिल  पुलिस के नाम प्रभारी स्वाट टीम विनोद दूबे, सर्विलांस टीम प्रभारी बृजेश सिंह, कांस्टेबल सर्वेश राय, कांस्टेबल नरेन्द्र सिंह, कांस्टेबल तुफैल अहमद , कांस्टेबल नागेन्द्र यादव, कांसेटेबल अजय यादव ,कांस्टेबल दीपक यादव, कांस्टेबल मन्नू सिंह. कांस्टेबल नीरज यादव, कांस्टेबल सुनील कननौजिया, कांस्टेबल
चालक .सुभाष सिंह ने भूमिका निभाई।

गोरखपुर जा रहे 70 लाख रुपये के काजू से लदे ट्रक की लूट व हत्याकांड में शामिल एक आरोपी गिरफ्तार 
 
भदोही। विगत 1 जनवरी को लंका थाना अंतर्गत रमना चौकी से 500 मीटर की दूरी पर नुवांव, नारायनपुर स्थित ओवरब्रिज पर लुटेरों ने ट्रक ड्राइवर की हत्या कर काजू से लदी ट्रक लूटकर रफ्फपूचकर हो गए थे। इस घटना में संलिप्त एक अभियुक्त को सोमवार को भदोही पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त के  कब्जे से हत्या कर लूटी गई ट्रक के साथ 12090 किलो ग्राम काजू बरामद की है, जिसकी अनिमानित कीमत करीब 1 करोड़ 30 लाख रूपये है।

भदोही पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि इस हत्या काण्ड में शामिल अभियुक्तों गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच की टीम को विशेष रूप से निर्देशित कर टीम का गठन किया था। सर्विलांस टीम इनकी तलाश में थाना चौरी अन्तर्गत कंधिया फाटक के पास मौजूद थी तभी मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि उक्त घटना में शामिल बदमाश ट्रक को लेकर वाराणसी से जौनपुर की ओर जाने वाले है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने वाराणसी से आने वाले ट्रकों की चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त पकड़ा गया। वहीं अन्य अभियुक्त कोहरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गए।

पुलिस पूठताछ में गिरफ्तार अभियुक्त अमृत लाल यादव ने बताया कि उन लोगों का एक लूट व चोरी करने का संगठित गैंग है। करीब 10 दिन पहले वह और उसके साथी पवन गौड़,राजेश विन्द तथा पाल निवासीगण छनौरा ,दुर्गागंज ने मिलकर अपने पूर्व परिचित चालक ओम प्रकाश उर्फ सन्‍तोष निवासी वाराणसी के काजू की ट्रक को लूटने की योजना बनाई थी| हम लोगों ने अपनी तय योजना के अनुसार 1 जनवरी की रात में वाराणसी राष्ट्रीय राज मार्ग स्थित डाफी टोल प्लाजा के पास पहुंचकर ओम प्रकाश से सम्पर्क कर मिलने की बात की। जिस पर मृतक ओम प्रकाश ने थोड़ी देर बाद डाफी टोल प्लाजा के पास मिलने के लिए तैयार हो गया। 

उसने आगे बताया कि जब ओम प्रकाश काजू लदा ट्रक लेकर हमलोगों के पास आया तब पवन ने उससे शराब पीने के पेशकश की जिस वह तैयार हो गया और हम सब ने साथ बैठकर शराब पी। तभी कुछ देर बाद जब ओम प्रकाश नशे में हो गया तो टोल के आगे ग्राम न॒वाँव के आस -पास सुनसान स्थान देखकर हम लोगों ने उसे ट्रक के नीचे गिरा कर उसी के ट्रक से कुचल कर उसकी हत्या कर दी। जिसके बाद ट्रक सहित माल को लेकर छिपते हुए जा रहे थे, तभी कन्धिया फाटक के पास पुलिस ने हमलोगों को रोकने का प्रयास किया गया तो उसका एक अन्य साथी कोहरे का फायदा उठाकर भाग गया और पुलिस ने पकड़ लिया।

जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अमृत लाल यादव (30) निवासी ग्राम छनौरा जिला भदोही है। वहीं इस घटना में तीन अन्य अभियुक्त अभी भी फरार चल रहे है। जिनकी तलाश अभी भी जारी है।

पुलिस गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ आईपीसी की धारा 302/394/411 के तहत आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

 लूट व हत्या की घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तार व बरामद करने वाली टीम को 25,000 रूपये से पुरस्कृत किया गया। इस टीम में शामिल  पुलिस के नाम प्रभारी स्वाट टीम विनोद दूबे, सर्विलांस टीम प्रभारी बृजेश सिंह, कांस्टेबल सर्वेश राय, कांस्टेबल नरेन्द्र सिंह, कांस्टेबल तुफैल अहमद , कांस्टेबल नागेन्द्र यादव, कांसेटेबल अजय यादव ,कांस्टेबल दीपक यादव, कांस्टेबल मन्नू सिंह. कांस्टेबल नीरज यादव, कांस्टेबल सुनील कननौजिया, कांस्टेबल चालक सुभाष सिंह ने भूमिका निभाई।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story