गणतंत्र दिवस पर जिलाधिकारी ने कोटेदार सुरेन्द्र दुबे को किया सम्मानित, राशन सामग्री वितरण व वैक्सीनेशन कार्य में किया है बेहतरीन काम

गणतंत्र दिवस पर जिलाधिकारी ने कोटेदार सुरेन्द्र दुबे को किया सम्मानित, राशन सामग्री वितरण व वैक्सीनेशन कार्य में किया है बेहतरीन काम
WhatsApp Channel Join Now

भदोही। कोविड काल के इस दौर में तमाम चुनौतियों के बीच ही कुछ लोग ऐसे सामने आए हैं, जिन्होंने बेहतरीन कार्य कर दिखाया है। इसी में एक हैं, जिले के दूसरे सबसे बड़े गांव और डीघ विकास खंड के ग्राम पंचायत डीघ कटरा बाजार के कोटेदार सुरेन्द्र दुबे। 

गणतंत्र दिवस के मौके पर बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह और मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एसके चक ने प्रशस्ति पत्र देकर कोटेदार सुरेंद्र दुबे को सम्मानित किया। 

इस दौरान अफसरों ने सुरेन्द्र दुबे के वैक्सीनेशन कार्य में सहयोग के लिए जमकर सराहना भी की। बताते चलें कि वैक्सीनेशन कार्य रहा हो या फिर कोविड काल के इस दौर में राशन सामग्री के वितरण का कार्य। सुरेन्द्र दुबे ने सभी कार्य को बेहतर ढंग से कर के अफसरों की वाहवाही बटोरी है। 

बुधवार को जिला मजिस्ट्रेट के हाथों पुरस्कृत होने के बाद सुरेन्द्र दुबे को जिले के वरिष्ठ पत्रकारों समेत ग्राम प्रधान महुआरी रमेश मिश्रा ने मीठा खिला कर उनकी सराहना की। कहा कि उन्होंने जिस तरह से वैक्सीनेशन कार्य में सहयोग किया है, वह तमाम कोटेदारों और प्रधानों के लिए नजीर है।

1

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story