एसपी से मिले पीपीपी जिलाध्यक्ष, जयशंकर के कातिलों पर कार्रवाई की मांग को लेकर सौंपा पत्रक

एसपी से मिले पीपीपी जिलाध्यक्ष, जयशंकर के कातिलों पर कार्रवाई की मांग को लेकर सौंपा पत्रक
WhatsApp Channel Join Now

भदोही। भदोही के निर्भिक पत्रकार जयशंकर दुबे की साजिशन हत्या की घटना की निष्पक्ष जांच की मांग के साथ कातिलों की गिरफ्तारी को लेकर पत्रकार प्रेस परिषद के जिलाध्यक्ष जयशंकर उर्फ मोके यादव एसपी से मिले और पत्रक सौंपा। पत्रक के जरिए जिलाध्यक्ष ने अवगत कराया कि जयशंकर दुबे औराई और ऊंज थाना क्षेत्र की दो खबरें कर रहे थे, जो घटना की वजह के रूप में उन्होने अपने भाई से बतायी थी। 

गोपीगंज पुलिस ने दबाव बना कर तहरीर की कुछ लाइने कटवा कर हत्या की बजाय हादसे की रिपोर्ट दर्ज की थी। इस दौरान एसपी राम बदन सिंह ने कहा कि इस प्रकरण में निष्पक्ष जांच होगी। जल्द से जल्द रिपोर्ट सामने आ जायेगी। 

जिलाध्यक्ष ने कहा कि यदि जल्द कातिलों के खिलाफ कार्यवाही नहीं हुआ तो परिषद आन्दोलन करने को बाध्य होगा। इस दौरान जयप्रकाश चौधरी, अशोक कुमार, दशरथ यादव, जोखन यादव, रविशंकर, रामजियावन कस्यप, राजेश कुमार, सुरेश कुमार पन्नलाल यादव एडवोकेट आदि रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story