पत्रकार प्रेस परिषद ने गठित की दस सदस्यीय कमेटी, भदोही पहुंचे पूर्वांचल प्रभारी 

पत्रकार प्रेस परिषद ने गठित की दस सदस्यीय कमेटी, भदोही पहुंचे पूर्वांचल प्रभारी
WhatsApp Channel Join Now

भदोही। जंगीगंज (धनीपुर) निवासी दिवंगत पत्रकार जयशंकर दुबे के घर शनिवार को पहुंचे पत्रकार प्रेस परिषद के पूर्वांचल प्रभारी डीके मिश्र ने घटना पर शोक जताया। कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच कर प्रशासन कातिलों को सलाखों के पीछे करे। उन्होंने निर्णय लिया कि जल्द ही पीपीपी की कमेटी इस मामले को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलेगी। इस दौरान पत्रकार प्रेस परिषद के सदस्यों ने दिवंगत पत्रकार जयशंकर दुबे को श्रद्धांजलि दी। 


पत्रकार प्रेस परिषद के पूर्वांचल प्रभारी ने वचन दिया कि जब तक कातिलों को सजा नहीं हो जाती वो शांत नही बैठेंगे। पत्रकार प्रेस परिषद के पूर्वांचल प्रभारी ने दस सदस्यों की टीम जल्द से जल्द गठित करने का निर्देश दिया। तेरहवीं भोज के बाद यह टीम मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेगी। जल्द से जल्द कातिलों को सजा हो इसकी मांग करेगी। 


कमेटी में संतोष मिश्रा मंडल प्रभारी मिर्ज़ापुर/विंध्याचल, जयशंकर यादव मोके जिला अध्यक्ष भदोही, आशुतोष पाठक जिला प्रभारी भदोही, जय प्रकाश चौधरी जिला संरक्षक भदोही, नरेश पाण्डेय मंडल महासचिव मिर्ज़ापुर, आलोक पांडेय मंडल सचिव मिर्ज़ापुर, नीरज जिला सचिव भदोही, शिवशंकर दुबे भदोही तहसील अध्यक्ष, शुभम शर्मा, अंकित यादव कार्यकारिणी सदस्य आदि लोग मौजूद रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story