भदोही : जिले में पहुंची जन विश्वास यात्रा, ऊंज और जंगीगंज में हुआ भव्य स्वागत
भदोही। भदोही जिले में पहुंची भाजपा की जन विश्वास यात्रा का भाजपाजनों और आम जनमानस ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। आसमां पर छाए बादलों की धुंध के बीच राजमार्ग पर लंबे वाहनों के काफिले के साथ जय श्रीराम के नारे के बीच यात्रा पर फूल बरसे।
जिले कु सीमा ऊंज में भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य एवं पूर्व सांसद गोरखनाथ पांडेय, भाजपा विधायक रविन्द्र नाथ त्रिपाठी, जिला महामंत्री रमेश पांडेय, भाजपा नेता डॉ.अजय शुक्ला, राजबली मिश्रा, आलोक जी मिश्रा समेत बड़ी संख्या में भाजपाइयों ने यात्रा की स्वागत आगवानी की।
इस दौरान यात्रा के रथ पर फूल बरसाकर लोगों ने जय श्रीराम और फिर योगी सरकार के नारे लगाए। बतातें चलें कि जिले में बूंदाबांदी हो रही है। बावजूद इसके भाजपा कार्यकर्ताओं का जोश और जूनून देखते बना।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।