दिवंगत पत्रकार जयशंकर के घर पहुंचे प्रभारी मंत्री जयप्रकाश निषाद, दिए जांच के निर्देश
भदोही से मिथिलेश द्विवेदी की रिपोर्ट
भदोही। पत्रकार जयशंकर दुबे के जंगीगंज महुआरी स्थित आवास पर पहुंचे प्रभारी मंत्री और प्रदेश के पशुधन मंत्री जयप्रकाश निषाद ने पत्रकार जयशंकर दुबे की मौत पर गहरा दुख जताया। हत्या और हादसे में उलझी मौत की गुत्थी के बीच ही प्रभारी मंत्री जयप्रकाश निषाद ने मौके पर मौजूद जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद और पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह को स्पेशल टीम लगाकर जांच के निर्देश दिए।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि इस मामले में गहरायी से जांच पड़ताल की जाए। इस दौरान दिवंगत पत्रकार के छोटे भाई इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार मिथिलेश द्विवेदी ने प्रभारी मंत्री को घटना के अहम बिंदुओं से अवगत कराते हुए जय शंकर दुबे के निर्भीक पत्रकारिता और उनसे जुड़ी कुछ खबरों के मामले में प्रभारी मंत्री के साथ डीएम और एसपी को जानकारी दी। प्रभारी मंत्री ने जांच के साथ ही त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया।
इस दौरान प्रभारी मंत्री के साथ ही डीएम व एसपी ने भी पत्रकार जय शंकर दुबे की सराहना करते हुए शोक जताया और उनके पिता वरिष्ठ पत्रकार बलराम दुबे को सांत्वना दिया। इस दौरान भाजपा नेता डॉ अजय शुक्ला, भदोही नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल, अधिवक्ता अमरेश दुबे, भारत भूषण सिंह, रमेश मिश्र, अजय मोदनवाल समेत एसडीएम ज्ञान प्रकाश यादव व अन्य तमाम अधिकारी मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।