भदोही में 43 नवीन स्वास्थ्य उपकेन्द्रों का हुआ लोकार्पण, विधायक रविंद्र नाथ त्रिपाठी ने कहा- बच्चों के टीकाकरण में होगी विशेष भूमिका
भदोही। कलेक्ट्रेट सभागार में 43 नवीन स्वास्थ उपकेंद्रों का लोकार्पण विधायक भदोही रवींद्र नाथ त्रिपाठी, विधायक औराई दीनानाथ भास्कर एवं जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह ने किया।
भदोही विधायक रवीन्द्र नाथ त्रिपाठी ने बताया कि एक स्वास्थ्य उपकेन्द्र 5,000 की आबादी को सुविधा प्रदान करने के लिए स्थापित किया जाता है। यह उपकेन्द्र महत्वाकांक्षी एवं अन्य पिछड़े गांवों में काफी बड़ी संख्या में स्थापित किए जा रहे हैं।
इन 43 स्वास्थ्य उपकेन्द्रों से एक वर्ष में ढाई से 3 लाख लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जा सकेंगी। एक साथ इस स्तर का इण्टरवेंशन, पहले कभी भी किसी भी प्रदेश सरकार द्वारा नहीं किया गया। इन उपकेन्द्रों से महिलाओं और बच्चों के साथ ही, अन्य आयु वर्ग के लोगों को भी स्वास्थ्य सुविधाएं घर के निकट प्राप्त हो सकेंगी। बच्चों के टीकाकरण में इन स्वास्थ्य उपकेन्द्रों की विशेष भूमिका होगी।
इस अवसर पर विधायक औराई दीनानाथ भास्कर ने कहा की नवीन उपकेंद्रों के बन जाने के बाद जनपद के लोगो को दूर नहीं जाना पड़ेगा, गांवों में ही अच्छे उपचार की सुविधा मुहैया होगी। इस अवसर पर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संतोष कुमार चक एवं स्वास्थ विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।