महुआरी गांव में मंडलायुक्त योगेश्वरराम मिश्र ने किया पौधरोपण, यह दिया निर्देश  

BHADOHI NEWS
WhatsApp Channel Join Now

संवाददाता : मिथिलेश द्विवेदी 

भदोही। डीघ ब्लाक का ग्राम पंचायत महुआरी मंडल का सबसे खूबसूरत गांव होगा। इस गांव में स्वच्छता और स्वस्थता के साथ संचालित मिशन हरियाली कार्यक्रम के तहत पौधरोपण करने पहुंचे विन्ध्याचल मंडल मिर्जापुर के आयुक्त योगेश्वरराम मिश्र ने महुआरी गांव की सिचाई कालोनी से अंडरग्राउंड जलनिकासी, सीसी रोड और परिषदीय कम्पोजित स्कूल के लिए भी निर्देशित किया।

इसके पूर्व महुआरी गांव में मंडलायुक्ता योगेश्वरराम मिश्र ने  पौधरोपण किया। डीएम आर्यका अखौरी, एसपी राम बदन सिंह, सीडीओ भानू प्रताप सिंह ने भी पौधे लगायें। इस दौरान भाजपा नेता डा.अजय शुक्ला और डीघ ब्लाक प्रमुख मनीष मिश्रा ने स्वच्छता कार्यक्रम के लिए ग्राम पंचायत महुआरी के प्रधान व सदस्यों की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार विकास परिषद के प्रदेश महासचिव मिथिलेश द्विवेदी ने किया।

इस दौरान डीपीआरओ बालेशधर द्विवेदी, बीडीओ सुरेन्द्र मौर्य, ग्राम प्रधान महुआरी रमेश मिश्रा,पवन, अंकुर, धीरज, दिलीप, आशीष मिश्रा मिट्ठू, संजय मिश्रा, शिव कुमार तिवारी, अमरेश दूबे, विजय मोदनवाल, रवि तिवारी, जय शंकर तिवारी, अरूण मिश्र, संतोष मिश्र, अजय पांडेय, मनीष पांडेय, बड़कऊ, साधु मिश्र, अभयनाथ मिश्र, नंदनाथ तिवारी, पारसनाथ मिश्र, मोतीलाल मौर्य, रामकृष्ण मिश्र, विपिन शुक्ला आदि बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

नीलम शुक्ला ने की कमिश्नर, डीएम और एसपी की आगवानी 
भदोही के केएनपीजी कालेज छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेता डा.अजय शुक्ला की पत्नी नीलम शुक्ला ने बड़ागांव स्थित अमावरनाथ मंदिर पर पहुंचे कमिश्नर योगेश्वरराम मिश्र, डीएम आर्यका अखौरी और एसपी रामबदन सिंह को बुकें देकर सम्मानित किया। उन्होंने डीएम आर्यका अखौरी के साथ पौधरोपण किया। इस दौरान अमावरनाथ मंदिर पर पेयजल की समस्या से अवगत कराने पर डीएम ने हैंडपंप लगवाने का भरोसा दिया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story