भदोही राजमार्ग पर कंटेनर बनी आग का गोला, जिन्दा जले चालक खलासी
भदोही। ऊंज थाना क्षेत्र के ऊंज गांव के पास प्रयागराज से वाराणसी जा रहे कंटेनर में सारसर्किट से आग लग गई। जिसमें चालक खलासी की आग में जलकर मौत हो गई। थानाध्यक्ष पूजा कौर ने बताया कि भोर की यह घटना है। कंटेनर में लगी आग को दमकलकर्मियों ने काबू किया। चालक व खलासी के शरीर के बचे अवशेष को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
बता दें कि ऊंज क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर थाना से करीब 500 मीटर पश्चिम प्रयागराज से वाराणसी की तरफ जा रही कपड़े के बंडल लदे कंटेनर के चालक ने किसी अज्ञात वाहन में पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया गया, जिससे कंटेनर में आग लग गई। आग लगने से ट्रक की केबिन में फसे दो व्यक्ति ट्रक चालक व खलासी पूर्ण रूप से जल गए जिनसे उनकी मौके पर मृत्यु हो गई।
स्थानीय पुलिस द्वारा सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया और पूरी तरह जल कर कंकाल के रूप में तब्दील शवों को ट्रक से बाहर निकाल कर पंचायतनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। यातायात सुचारू रूप से चल रहा है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।