भदोही के गेहूं क्रय केन्द्रों पर कांग्रेस का प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ नारेबाजी
संवाददाता : मिथिलेश द्विवेदी
भदोही। कांग्रेस नेता राजेश दूबे के नेतृत्व में ज्ञानपुर ब्लॉक में बंद चल रहे पी सी एफ के गेहूं क्रय केंद्र रोही पर कांग्रेसजनों ने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता राजेश दूबे ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा था कि हम अंतिम किसान तक गेहूं खरीद की सुविधा देंगे, लेकिन गेहूं क्रय केंद्र सहित जनपद भदोही के गांवों में स्थापित सभी क्रय केंद्र बंद चल रहे हैं, जिससे किसानों को दूर मण्डियों में जाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
राजेश दूबे ने आगे कहा कि बारिश शुरू हो गयी है जिससे नमी के कारण गेहूं सड़ने का खतरा है। इस स्थिति में किसान अपनी गाढ़ी पसीने की कमाई को औने पौने दाम पर बेचने को मजबूर है । जिलाध्यक्ष माँबूद खा ने कहा कि कोरोना महामारी और महंगाई के चलते किसानों की हालत पहले से खराब है ऐसे में उनकी फसल की खरीद न हो पाना या औने पौने दामों में गेहूं बेचने के लिए मजबूर होने जैसी स्थिति किसानों की कमर तोड़ देगी।
कांग्रेसजनों ने क्रय केंद्रों पर 15 जुलाई तक किसानों के गेहूं खरीद की गारंटी, प्रत्येक बंद पड़े क्रय केंद्रों पर खरीद की व्यवस्था सुनिश्चित करने और किसानों के अधिकतम गेहूं खरीदने की मांग किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष माबूद खा, राजेश दूबे, काशीनाथ शुक्ल,केशरी नाथ शुक्ल, मनोज तिवारी, रियाज अहमद, त्रिलोकी बिन्द, संतोष धोबी, सुरेश गौतम, इरफान परवेज, अशोक शुक्ल, सभाजीत यादव, परवेज हासमी, नागेश अग्रहरी, आशीष उमर वैश्य आदि कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।