विधान सभा चुनाव फतह करने के लिए बूथ को करना होगा मजबूत : मकसूद खां
संवाददाता : मिथिलेश द्विवेदी
भदोही। न्याय पंचायत स्तर पर कांग्रेस संगठन की मजबूती के लिए भदोही ब्लाक के चौरी स्थित ब्रह्म देव मन्दिर मे समीक्षा बैठक हुई। इस बैठक में प्रदेश महासचिव व जनपद प्रभारी मकसूद खां ने कहा कि कार्यकरता संगठन के रीढ़ होते है और उन्ही के मेहनत से आगामी विधान सभा चुनाव फतह की जायेगी। प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के नेतृत्व मे 2022 मे उत्तर प्रदेश मे कांग्रेस की सरकार बनेगी। चुनाव मे अभी 6 माह का समय है करो और मरो की रणनीति अपना कर कार्यकर्ता क्षेत्र मे जुट जाएं।
प्रदेश सचिव व जनपद प्रभारी धर्मेन्द्र निषाद ने कहा कि भदोही जनपद मे कुल तीन विधान, 6 ब्लाक एवम 78 न्याय पंचायत क्षेत्र है और एक एक नेता अपने न्याय पंचायत की जिम्मेदारी ले कर न्याय पंचायत स्तर पर पार्टी को मजबूत करे चाहे व प्रदेश के पदाधिकारी हो पीसीसी सदस्य हो या जिला व ब्लाक के पदाधिकारी हो वह अपने अपने न्याय पंचायत को गोद लेकर वहा पर पार्टी को मजबूत करे और पार्टी मे उनकी जवाब देही भी सुनिश्चित की जायेगी।
पार्टी जिलाध्यक्ष माबूद खां ने जनपद प्रभारी मकसूद खां व धर्मेन्द्रनिषाद का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर आये प्रभारी को अश्वासन दिया की पार्टी मे सक्रिय एव ऊर्जावान कार्यकर्ताओं को अपने टीम मे स्थान दिया है जिनके कड़ी मेहनत से जनपद के तीनो विधान सभा मे पार्टी को जीत दिलाने के लिए कड़ी मेहनत की जा रही है। जिला कमेटी ,ब्लाक कमेटी बन गयी है अब न्याय पंचायत स्तर पर संगठन को मजबूत किया जा रहा है। इसके बाद प्रदेश की तानशाह व जनविरोधी सरकार को हटाने के लिए बूथ स्तर पर इनके नीतियो के विरुद्ध प्रदर्शन करेंगे और कांग्रेस की लाभकारी नीतियो से मतदाताओ को अवगत कराया जायेगा।
आज पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल मिश्रा ने केक काटकर लम्बी उम्र की कामना की। बैठक का संचालन पीसीसी सदस्य संजीव दूबे व अध्यक्षता भदोही ब्लाक अध्यक्ष अनिल मिश्रा ने की।
इस अवसर प्रदेश सचिव राजेन्द्र दूबे, वसीम अंसारी, मुशीर इकबाल, कमर मलिक, सुरेश मिश्रा, प्रेम बिहारी उपाध्याय,आर सी पाण्डेय, देव नारायण यादव, करम चन्द्र बिन्द, जिला दूबे, विजय गौतम, राजेश्वर दूबे, स्वालेह अंसारी, नजीब अंसारी, आशुतोष पाण्डेय, मृत्युन्जय पाण्डेय, परवेज अंसारी, आलोक दूबे, उपेन्द्र भारती, असबूत अंसारी, सुरेश गौतम,अवधेश शुक्ला, नाजिम अली, परवेज हाशमी आदि मौजूद रहे ।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।