भदोही : सरकार द्वारा बनायी गयी लाखों की सड़क की पानी से हिफाज़त कर रहा है डीघ विकास खंड का युवा मिट्ठू
संवाददाता : मिथिलेश द्विवेदी
भदोही। माला पहनना आसान होता है, लेकिन उस माले का वजन हकीकत में भारी होता है। अच्छा काम करने के लिए कोई पद होना जरूरी नहीं होता है, बल्कि बगैर पद के खुद को प्रधान सेवक मान कर अच्छा काम करना महानता की श्रेणी में आता है। ऐसी ही एक तस्वीर सामने आयी है डीघ विकास खंड के महुआरी धनीपुर गांव से, जहां लाखों की सड़क को बारिश के पानी से बचाने के लिए इस गांव आशीष मिश्रा मिट्ठू अकेले ही फावड़ा लेकर सड़क पर जमा पानी की निकासी में जुट गये। बारिश के बीच उन्होने कई स्थानों पर काली सड़क पर जमा पानी की निकासी के लिए रास्ता बनाया।
महुआरी गांव के आशीष मिश्रा मिट्ठू की इस सराहनीय पहल की तस्वीर को इसी मार्ग से गुजर रहे समाजसेवी रवि तिवारी ने कैमरे में कैद कर Live VNS भदोही तक पहुंचाया। आपको बता दें कि जिले की अधिकतर पिच काली सड़कें जल निकासी के अभाव में हर वर्ष खराब हो जाती हैं। इन सड़कों के निर्माण और मरम्मत पर हर वर्ष लाखों रूपये खर्च होता है। यदि वास्तव में आशीष मिश्रा मिट्ठू जैसे युवा की सोच की तरह अन्य युवा भी अपनी सड़कों की हिफाजत और देखभाल के लिए चेते तो ही मेरा भारत महान बन सकता है।
यह खबर आशीष मिश्रा मिट्ठू की तारीफ नहीं बल्कि माडल महुआरी गांव की दिशा में एक पहल भी है। एक दिन पहले शुक्रवार को ग्राम पंचायत महुआरी आंगनबाड़ी भवन पर आयोजित ग्राम प्रधान रमेश मिश्रा और सदस्यों के शपथ ग्रहण के दौरान बतौर मुख्य अतिथि पधारें भाजपा नेता और टीम सतीश उपाध्याय के पूर्वांचल सेवा प्रमुख डा.अजय शुक्ला ने गांव के हर एक युवा को जनहित से जुड़ा कार्य करने का संदेश देते हुए आशीष मिश्रा मिट्ठू को माला पहनाया था।
ठीक अगले दिन शनिवार को बारिश के बीच सड़क की हिफाजत और लोगों को परेशानी से बचाने के लिए फावड़ा उठाकर इस युवा ने यह संदेश दे दिया हैं कि यदि हर युवा राष्ट्र और गांव निर्माण में अपनी थोड़ी सी भूमिका निभाने तो मेरा भारत महान का स्लोगन हकीकत के धरातल पर भी नजर आने लगेगा। समाजसेवी रवि तिवारी बऊ ने राजमार्ग जंगीगंज से धनीपुर महुआरी गांव को जोड़ने वाली इस सड़क के किनारे नाली निर्माण की मांग की है। कहा कि नाली बनने से सड़क पर पानी जमा नहीं होगा और जलनिकासी आसानी से हो जाएगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।