भदोही पुलि‍स को मि‍ली बड़ी कामयाबी, तीन शाति‍र वाहन चोर गि‍रफ्तार, एक टाटा मैजि‍क सहि‍त दो बाइक बरामद 

a
WhatsApp Channel Join Now

भदोही। जनपद में हो रही बाइक चोरि‍यों की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लि‍ये तथा वांछि‍त अभि‍युक्‍तों की गि‍रफ्तारी व वाहनों की बरामदगी के लि‍ये पुलि‍स अधीक्षक द्वारा सभी थानों के साथ ही क्राइम ब्रांच की टीम को भी नि‍र्देशि‍त कि‍या गया था। इस आदेश के बाद सीओ ज्ञानपुर के नेतृत्‍व में गठि‍त थाना गोपीगंज व क्राइम ब्रांच की संयुक्‍त टीम ने तीन सक्रि‍य वाहन चोरों को गि‍रफ्तार करने में कामयाबी हासि‍ल की है। 

पुलि‍स द्वारा गि‍रफ्तार अभि‍युक्‍तों में अमृत लाल पुत्र मेहीलाल नि‍वासी पुरे रघुनाथपुर थाना गोपीगंज, मनोज कुमार पुत्र वि‍भूति‍ वर्मा नि‍वासी रामपुर घाट थाना गोपीगंज और राजू बिंद पुत्र स्‍वर्गीय पच्‍चू उर्फ लंगड़ नि‍वासी पुरे रघुनाथपुर थाना गोपीगंज शामि‍ल हैं। इन तीनों को वन वि‍भाग खण्‍डहर जीटी रोड कौलपुर से गि‍रफ्तार कि‍या गया है। 

पकड़े गये अभि‍युक्‍तों के पास से पुलि‍स को चोरी की दो बाइक, जि‍समें से प्रयागराज से चुराई गयी एक सुपर स्‍पलेंडर और प्रयागराज से ही चुराई गयी दूसरी बाइक अपाचे बरामद हुई है। साथ ही एक टाटा मैजि‍क भी पुलि‍स ने बरामद कि‍या है। इस संबंध में गोपीगंज थाने पर मुकदमा अपराध संख्‍या 0146/2021 धारा 411, 413, 414, 419, 420, 467, 468 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कि‍या गया है। 

पुलि‍स के अनुसार पकड़े गये शाति‍र वाहन चोरों में से अमृत लाल के खि‍लाफ गोपीगंज थाने में पहले से ही तीन मुकदमे दर्ज हैं। बाकि‍यों का आपराधि‍क इति‍हास पता कि‍या जा रहा है। 

पूछताछ में गि‍रफ्तार शाति‍र वाहन चोरों ने बताया कि‍ उन लोगों का एक गैंग है, जो आस पास के जनपदों वाराणसी, जौनपुर, प्रयागराज, मि‍र्जापुर आदि‍ में अपने साथि‍यों के साथ मि‍लकर बस स्‍टैंड, अस्‍पताल, रेलवे स्‍टेशन व बड़े बड़े संस्‍थानों तथा शादी बारात में खड़ी मोटर साइकि‍ल, चार पहि‍या वाहन चोरी कर लेते हैं। चोरी के वाहनों को ये आस पास के जि‍लों में सस्‍ते दामों पर बेच देते हैं। 

इनकी गि‍रफ्तारी करने वाली पुलि‍स टीम में गोपीगंज थाना प्रभारी नि‍रीक्षक के के सिंह, सब इंस्‍पेक्‍टर गुरु ज्ञान चंद्र पटेल, हेड कांस्‍टेबल श्‍याम शंकर ओझा, कांस्‍टेबल रामसरन, कांस्‍टेबल यशपाल, कांस्‍टेबल प्रशांत पांडेय, कांस्‍टेबल प्रमोद पासवान, महि‍ला कांस्‍टेबल पूजा राजा, महि‍ला कांस्‍टेबल पूजा यादव। क्राइम ब्रांच प्रभारी सब इंस्‍पेक्‍टर वि‍नोद कुमार दुबे, कांस्‍टेबल तुफैल अहमद, कांस्‍टेबल नरेन्‍द्र सिंह, कांस्‍टेबल नागेन्‍द्र सिंह, कांस्‍टेबल सुनील कन्‍नौजि‍या शामि‍ल रहे। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story