भदोही पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 24 घण्टे में कारपेट सिटी के पास हुए हत्याकाण्ड का खुलासा, दो गिरफ्तार

स
WhatsApp Channel Join Now

भदोही। भदोही पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने ग्राम कुकरौठी अन्तर्गत कारपेट सिटी के पास गोली मारकर हुई हत्या की घटना का 24 घण्टे की अन्दर खुलासा करते हुए दो हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में प्रयुक्त तमंचा एक तमंचा, एक जिन्दा व एक खोखा कारतूस और मोटर साइकिल बरामद किया है। 

ऐसे हुआ था घटनाक्रम

एक जनवरी को भदोही क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम कुकरौठी में पंचबहादुर पटेल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने तफ्तीश शुरू की। एसपी डॅा अनिल कुमार ने घटना के शीघ्र अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की थी। निर्देश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक भदोही के नेत़ृत्व में गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर 24 घण्टे के अन्दर घटना में शामिल दो हत्यारों को घटना में प्रयुक्त तमंचा मय जिन्दा व खोखा कारतूस तथा एक अदद मोटर साईकिल के साथ सोमवार को समय 7.30 बजे प्रात: इन्द्रामिल चौराहा से गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। 

स,
 
पूछताछ में यह खुले राज 

पूछताछ करने पर गिरफ्तार नागेन्द्र पटेल व दीपक पटेल द्वारा बताया गया कि मृतक पंच बहादुर पटेल के पांच भाई है जिनके बीच पारिवारिक बंटवारे का विवाद चल रहा है । दो भाईयों रामजीत पटेल व श्यामबहादुर पटेल से मेरी दोस्ती है। जिनसे पैसे मिलने की लालच व उकसाने पर हम लोग योजना के अनुसार एक जनवरी की शाम कपीब 7 बजे अपनी मोटर साइकिल से दारू पिलाने की लालच देकर उनके पम्पिंग सेट से कारपेट सिटी के पीछे जाने वाली सड़क के किनारे सरपत की आड़ में ले जाकर अपने पास लिए कट्टे से गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर मृतक के भतीजे व ग्रामीणों को आता देख हम लोग मौके से मोटर साइकिल से भाग गए।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story