भदोही : केएन पीजी कॉलेज छात्रसंघ चुनाव, स्वतंत्र कुमार बिंद अध्यक्ष, अमन सिंह बने महामंत्री
भदोही। काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर छात्रसंघ अध्यक्ष के चुनाव में हुई कड़ी टक्कर में स्वतंत्र कुमार बिंद छात्रसंघ अध्यक्ष चुने गए हैं। स्वतंत्र ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी विशेष पांडेय को 257 मतों से पराजित किया। स्वतंत्र को 1167 मत मिले जबकि विशेष पांडेय को 910 वोट हासिल हुए तीसरा स्थान हासिल करने वाले विशाल मिश्रा को 698 वोट मिले।
उपाध्यक्ष पद पर जीत दर्ज करने वाले आदित्य कुमार मौर्य को 1292 वोट मिले। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रिजवान अली को हराया। रिजवान को 669 मत मिले। महामंत्री पद पर जीत दर्ज करने वाले अमन सिंह को 2023 मत मिला। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजकुमार यादव को हराया। राजकुमार को 1246 मत मिला। पुस्तकालय मंत्री पद पर जीत दर्ज करने वाले सर्वेश कुमार यादव को 987 मत मिला। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी विशाल राय को 751 वोट हासिल हुआ इसी तरह कला संकाय प्रतिनिधि पद पर जीत दर्ज करने वाले अनुज कुमार को 979 मत मिला। जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी सुजीत यादव को 731 वोट मिला विज्ञान संकाय प्रतिनिधि पद पर पंकज कुमार को जीत मिली 408 वोट पाकर उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कृष्णा कनौजिया को 16 मतों से हराया।
कृष्णा कनौजिया को 392 वोट मिले वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि पद पर जीत दर्ज करने वाले अमृतांशु पांडे को 285 वोट मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी विकास सिंह को 236 वोट हासिल हुआ।
केएनपीजी कॉलेज के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि जब पुराने कई नियम और सिद्धांत बदल गए। पहली बार चुनाव में बढ़त बनाने वाले प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की गई।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।