भदोही : 50 लाख से अधिक लागत वाले निर्माणाधीन प्रोजेक्ट में तेजी लाने के निर्देश
मिथिलेश द्विवेदी
भदोही। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शासन के विकास कार्यों की समीक्षा व 50 लाख से अधिक निर्माणाधीन परियोजनाओं की विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी ने बैठक में विभागवार समीक्षा कर उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग की योजनाओं में प्रगति लाये तथा सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं की लापरवाही पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अधूरे निर्माण कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करायें। उन्होंने 50 लाख से अधिक लागत से निर्माणाधीन परियोजनाओं में प्रगति लाने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिया।
समीक्षा बैठक में आयुष्मान भारत योजना, कोविड-19 टीकाकरण, सामुदायिक शौंचालयों का निर्माण एवं उपयोग, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना(ग्रामीण), राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन (एन0आर0एल0एम0), पेयजल योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना/राशन कार्ड, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, समस्त पेंशन योजना, समस्त छात्रवृत्ति योजना, कन्या सुमंगला योजना, आईसीडीएस(पोषण अभियान), बेसिक शिक्षा, ऊर्जा, सिंचाई, लघु सिंचाई के नहरों की सफाई, पानी की उपलब्धता, राजस्व वादों का निस्तारण, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, खाद एवं बीज की उपलब्धता एवं वितरण व एक जनपद एक उत्पाद योजना सहित 50 लाख से अधिक लागत की अधूरी परियोजनाओं की स्थिति की गहन समीक्षा कर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लायी जाये तथा जन कल्याणकारी योजनाओं कार्यक्रमों का लाभ जरूरत मंद/पात्र व्यक्तियों तक पहुँचाया जाये।
जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों से प्रारूप वार प्रगति की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने समस्त कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि सभी निर्माणाधीन परियोजनाओं को शीघ्र पूर्ण करायें। उन्होंने कार्यदायी संस्था के कार्य की शिथिलता पर कड़ी नाराजगी जताई।
उन्होंने प्रारूपों बिन्दुवार समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को प्रगति लाने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह ने सम्बन्धित अधिकारियों से अपेक्षा की कि सभी अधिकारी जमीनी स्तर पर कार्य करते हुए योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संतोष कुमार चक, जिला उद्योग अधिकारी हरेंद्र प्रताप, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संतोष कुमार, परियोजना निदेशक, जिला पंचायत राज अधिकारी बालेशधर द्विवेदी, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र यादव सहित सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।