भदोही : नेशनल हाइवे पर लूट व चोरी करने वाला इनामिया चढ़ा पुलिस के हत्थे, तमंचा व जिन्दा कारतूस बरामद
भदोही। नेशनल हाईवे पर लूट व चोरी करने वाले 15 हजार के इनामिया अपराधी को गिरफ्तार कर गोपीगंज पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी के खिलाफ विभिन्न थाना मे लगभग आधा दर्जन मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा व जिन्दा कारतूस बरामद किया।
इस संबंध में कोतवाली में क्षेत्राधिकारी अशोक सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार के निर्देश में जनपद के पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी अपराधी घटनाओं पर नियंत्रण के लिए जनपद के सभी थाना प्रभारी के साथ-साथ क्राइम ब्रांच की टीम को निर्देशित किया गया था।
इसके बाद प्रभारी निरीक्षक थाना गोपीगंज व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम गठित करके घटना कार्य करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया गया था, उक्त आदेश के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक भदोही व क्षेत्र अधिकारी ज्ञानपुर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना गोपीगंज की टीम ने धरातलीय सूचना पर नेशनल हाईवे पर लूट वाहन चोरी करने वाले 15 हजार के इनामिया अपराधी को सराय जगदीश रेलवे क्रासिंग से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्त्तार अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। पकड़े गये अपराधी मनीष गौड़ पूरे दयाल सुरेरी जौनपुर निवासी के खिलाफ जौनपुर, मीरजापुर व जनपद के विभिन्न थानो मे आधा दर्जन मुकदमा पंजीकृत है।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि उसका एक सुसंगठित गिरोह है, जो नेशनल हाइवे पर आने जाने वाले यात्रियो से जेवरात एवं नकद रुपया की लूट, वाहन चोरी की घटना करते हैं उसे बेचने के बाद जो पैसा प्राप्त होता है आपस में बाट लेते है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक बृजेश, प्रभारी सर्विलांस विनोद दुबे, प्रभारी स्वाट टीम कांस्टेबल सर्वेश राय, तूफैलअहमद, नागेंद्र यादव, मन्नू सिंह, सुशील कनौजिया, प्रभारी निरीक्षक गोपीगंज अभिनव कुमार वर्मा, उपनिरीक्षक मोहम्मद अकरम खान, कांस्टेबल देवेंद्र यादव व अन्य शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।