भदोही : ज़िले के इस गांव में ग्राम प्रधान लगाते हैं झाड़ू, उठाते हैं कूड़ा,  बना चुके हैं 1116 मतों से जीत का रिकार्ड 

BHADOHI NEWS
WhatsApp Channel Join Now

रिपोर्ट : मिथिलेश द्विवेदी  

भदोही। स्वच्छता की डगर थाम लगातार कुछ नई सोच के साथ विकास की दिशा में कदम बढ़ाने वाले विकास खंड डीघ के ग्राम पंचायत महुआरी के ग्राम प्रधान रमेश मिश्रा गांव की साफ सफाई के साथ झाड़ू लगाते हैं। रमेश मिश्रा ने डीघ की महुआरी सीट से 1116 मतों की जीत दर्ज कर रिकार्ड बनाया था और स्वच्छता के क्षेत्र में भी वह लगातार कार्य कर सुर्खियों में हैं। 

BHADOHI NEWS

गांधी जयंती के मौके पर शनिवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि भाजपा नेता डा.अजय शुक्ला ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया। आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़़ी से लेकर राजमार्ग किनारे तक साफ सफाई के साथ ब्लीचिंग का छिड़काव किया गया। 

स्वच्छता कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे ग्राम प्रधान रमेश मिश्रा ने भी सफाई की और झाड़ू लगाया। कार्यक्रम में रोजगार सेवक माता प्रसाद, बिन्देश्वरी मिश्रा, ईश्वरी प्रसाद मौर्य, पवन मोदनवाल, अरविन्द कुमार पिन्टू प्रधान, धीरज, दिलीप, आशीष, संजय, रजनीश जायसवाल, कृष्णचंद, अंकुर अग्रहरि, प्रदीप, शिवम समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story