भदोही : ब्लाक पर हुई ग्राम प्रधानों की बैठक में प्रधानपुत्रों पर मुकदमा के विरोध में प्रदर्शन 

स
WhatsApp Channel Join Now

भदोही। गोपीगंज स्थित ज्ञानपुर ब्लाक मुख्यालय सभागार में मंगलवार को ग्राम प्रधानो की हुई बैठक मे ज्ञानपुर ब्लाक प्रधान संघ के पुनर्गठन पर चर्चा की गयीl ग्राम पंचायत अधिकारी ने पूरे विश्वनाथ के ग्राम प्रधान के पुत्र के खिलाफ दर्ज कराए गए मुकदमे के बाद ब्लाक पर जुटे ग्राम प्रधानो ने बैठक कर आये दिन सामने आ रही समस्याओं पर चर्चा की और संगठन के पुनर्गठन पर विचार कियाl

इस दौरान पदाधिकारियों का चयन कर उनको दायित्व सौपने का निर्णय लिया गयाl सर्व संम्मति से चुनाव करने के लिए प्रधानों की बैठक छ जनवरी को ब्लाक मुख्यालय पर करने का निर्णय लिया गयाl जिसमे ब्लाक अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियो का चयन किया गया जाएगाl 

इस मौके पर राजन सिंह,टिंकू शुक्ला, मुन्ना पांडेय, प्रभात मालवीय,राम श्रृंगार एडवोकेट, दीपक मिश्रा, संतोष सिंह ,जावेद  खान, राम प्रकाश पांडेय, मुरली गौतम, रमेश यादव  राजेश, फूल चंद, रमेश चंद यादव, अरविंद कुमार, दीपक सिंह, मुकेश, अमित जायसवाल, राम प्रकाश समेत अन्य ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story