भदोही : पंचायत चुनाव ड्यूटी के दौरान कोरोना से मृत अफसर की पत्नी को तीस लाख, मिलेगी नौकरी  

bhadohi news
WhatsApp Channel Join Now

संवाददाता : मिथिलेश द्विवेदी 

भदोही। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने अपर सांख्यिकी अधिकारी रहे स्वर्गीय शिव कुमार की पत्नी भाग्यवती देवी को 30 लाख का चेक प्रदान किया। 

बता दें कि सामान्य पंचायत निर्वाचन 2021 में चुनाव ड्यूटी में सहायक निर्वाचन अधिकारी के रूप में शिव कुमार कार्यरत थे। इसी दौरान दिनांक 15 अप्रैल 2021 को उनका निधन हो गया था। वह कोरोना पॉजिटिव थे।

कलक्ट्रेट सभागार में चेक लेते समय भाग्यवती देवी की आँखें छलक उठीं। उन्हें डीएम ने सांत्वना दी। जिलाधिकारी ने बताया कि विभागीय क्लेम एवं मृतक आश्रित के नौकरी की कार्रवाई की जा रही है। 

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह, अर्थ संख्या अधिकारी संतोष कुमार ,अपर अर्थ संख्या अधिकारी पंकज शर्मा उपस्थित रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story