भदोही :परिषदीय विद्यालय अजयपुर में निरीक्षण के दौरान गंदगी देख भड़के CDO

भदोही : परिषदीय विद्यालय अजयपुर में निरीक्षण के दौरान गंदगी देख भड़के CDO
WhatsApp Channel Join Now

भदोही। मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह ने सोमवार को विकासखंड ज्ञानपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय समहई एवं घराव व विकास खंड भदोही स्थित प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय अजयपुर और विकास खंड औराई स्थित प्राथमिक विद्यालय कटेबना का भ्रमण किया।

भ्रमण के दौरान विद्यालय में कार्यरत समस्त अध्यापक उपस्थित पाए गए एवं अध्यापन कार्य कर रहे थे विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता की जांच सीडीओ ने किया, जिसमें मानक मीनू के अनुसार सब्जी और रोटी बनाई गई थी व फल का भी वितरण कराया गया था।

1

प्राथमिक विद्यालय अजयपुर में साफ सफाई नहीं पायी गई। सीडीओ गन्दगी देख भड़क उठे। इस दौरान उपस्थित ग्राम प्रधान एवं प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया गया कि विद्यालय की साफ सफाई कराना सुनिश्चित करें एवं टूटी हुई बाउंड्री वाल को बनवाना सुनिश्चित करें।

प्राथमिक विद्यालय कटेबना में एक जर्जर भवन के संबंध में जेई औराई से वार्ता किया। उक्त का सत्यापन रिपोर्ट मंगाया गया है, जिससे जर्जर भवन के मरम्मत के लिए अग्रिम कार्रवाई की जा सके। संबंधित ग्राम प्रधान से भी वार्ता किया गया और निर्माण कार्य किए जा रहे दिव्यांग शौचालय का भी अवलोकन किया।

उन्होंने निर्देशित किया कि ग्राम प्रधान निर्माण कार्य अपनी देखरेख में बनवाये। सभी विद्यालयो में बनाए जा रहे मध्यान भोजन की गुणवत्ता की जांच की गई जो मानक एवं मीनू के अनुसार बनते हुए पाया गया। रसोइयों को निर्देशित किया गया कि एप्रेन ग्लव्स हेड कवर लगाकर ही मध्यान भोजन बनाना सुनिश्चित करें।

उन्होंने प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय में किचन गार्डन विकसित करने के लिए संबंधित प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया और विकसित किचन गार्डन के फोटोग्राफ्स को भी सीडीओ ने प्रेषित करने के लिए निर्देशित किया।  विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों के शैक्षिक गुणवत्ता की भी जांच की गई और शिक्षण कार्य के संबंध में बच्चों से वार्ता कर उनसे प्रश्न भी पूंछे गए जो संतोषजनक पाया गया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story