वन-वे रूट में घुसी एसपी की गाड़ी तो ट्रैफिक कर्मियों ने रोक कर दिया नियमों का हवाला, एसपी ने दिया इनाम
बलिया। ड्यूटी पर पुलिसकर्मी मुस्तैद हैं या नहीं इसकी जांच के लिए अक्सर उच्चाधिकारी औचक निरीक्षण पर निकलते हैं पर मंगलवार को बलिया के एसपी डॉ विपिन ताडा की गाडी उस वक़्त ट्रैफिक के सिपाहियों ने रोक ली जब वो वन-वे रूट से होकर जाना चाह रहे थे। ड्यूटी में लगे ट्रैफिक कर्मी और पीआरडी जवान ने एसपी डॉ विपिन ताडा को नियमों को हवाला दिया और उधर से जाना से मना करते हुए उनकी गाड़ी वापस घुमवा दी।
दोनों ही पुलिसकर्मियों की इस मुस्तैदी से खुश एसपी डॉ. विपिन ताडा ने दोनों पुलिसकर्मियों को 501 रुपये का नगद इनाम दिया है।
जानकारी के अनुसार बलिया के ओक्टेनगंज चौराहे पर वन-वे रूट पर ट्रैफिक पुलिस तथा एक PRD जवान की ड्यूटी यातायात व्यवस्था में लगी थी। एसपी कार्यालय से निकली गाड़ी चित्तू पांडेय चौराहा से स्टेशन की ओर घूमी। वहां से वैशाली रोड होते हुए एसपी की गाड़ी ओक्डेनगंज चौराहे पर पहुंची। पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा ओक्टेनगंज चौकी की तरफ से एकल रास्ते से जाना चाह रहे थे और उनकी गाड़ी उस ओर घूम चुकी थी।
यह देखते ही चौराहे पर नए नियमों का पालन कराने के लिए तैनात ट्रैफिक कांस्टेबल पुष्पेंद्र सिंह व पीआरडी जवान ने उनकी गाड़ी को रोक दिया और
जवानों ने वन-वे व्यवस्था के नियमों का हवाला देते हुए एसपी को निर्धारित रूट से जाने का सलाह दी।
इसके बाद कप्तान के पीछे चल रहे पुलिसकर्मियों में सन्नाटा छा गया। चालक ने गाड़ी एक तरफ खड़ी की और कप्तान ने गाड़ी का शीशा नीचे कर कांस्टेबल को पास बुलाया। तब तक अन्य पुलिसकर्मी भी अपने वाहनों से उतरकर कप्तान की गाड़ी के पास खड़े हो गए थे, डरते-डरते कांस्टेबल पुष्पेंद्र कप्तान के पास पहुंचे। कप्तान ने उनका परिचय पूछने के साथ पूछा कि तुम्हे पता है तुमने किसकी गाड़ी रोकी है।
दोनों ही जवान शांत खड़े रहे पर डॉ. विपिन ताडा मुस्कुराए और तत्काल अपनी जेब से निकालकर 501 रुपये उसकी ओर बढ़ा दिया और कहा तुमने अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी और निर्भयता से निभाई है। इसके बाद कप्तान की गाड़ी नियम के अनुसार दूसरे रास्ते की ओर मुड़ गई।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।