साइबर जागरुकता अभियान में बलिया पुलिस ने जनता को दी ऑनलाइन फ्रॉ़ड और साइबर क्राइम से बचने की सेफ्टी टिप्स
बलिया। साइबर अपराध की रोकथाम और लोगों को जागरूक करने के लिए बलिया पुलिस ने साइबर जागरूकता अभियान संबन्धी गोष्टी का आयोजन किया। बैठक में साइबर सेल टीम के आरक्षी अमरनाथ मिश्रा द्वारा साइबर अपराध के विभिन्न बिन्दुओं पर प्रेजेंटेशन के माध्यम से चर्चा की गयी व सभी को वर्तमान समय में होने वाले साइबर अपराधों व बचाव के लिए सावधानियों के संबन्ध में विस्तार से जागरूक किया गया।
गोष्ठी में जनपद के सभी क्षेत्राधिकारी,प्रभारी निरीक्षक,थानाध्यक्ष सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी के साथ-साथ व्यापार मण्डल के लोग सम्मिलित रहे। इस गोष्ठी का आयोजन पुलिस लाइन बलिया के त्रिपाठी हाल में किया गया।साइबर जागरूकता अभियान में बलिया पुलिस ने एक विशेष पम्पलेट भी तैयार किया, जिसे गोष्ठी में उपस्थित सभी अधिकारी और कर्मचारी व गोष्ठी में उपस्थित जनता व व्यापार मण्डल के सभी लोगो को प्रदान किया गया।
गोष्ठी में क्रेडिट/डेबिट कार्ड सेफ्टी टिप्स, मोबाइल वालेट सेफ्टी टिप्स, नेट बैंकिग सेफ्टी टिप्स, फ्राड काल्स सेफ्टी टिप्स, सर्च फार बैंक कस्टमर केयर नम्बर सेफ्टी टिप्स, आनलाइन गेम्स सेफ्टी टिप्स, आनलाइन शॉपिंग सेफ्टी टिप्स, सोशल मीडिया साइट्स बेसिक सेफ्टी टिप्स, बैकिंग धोखाधड़ी बचने के लिए टिप्स, बेरोजगार को CSP (ग्राहक सेवा केन्द्र) खुलवाने के नाम पर ठगी, KYC वेरिफिकेशन सेफ्टी टिप्स जैसे बिंदुओं पर विशेष रूप से जागरूक किया गया। साइबर अपराध से सम्बन्धित शिकायत होने पर 155260 टोल फ्री पर कॉल करें, साथ ही https://www.cybercrime.gov.in पर शिकायत करें।
इस गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक ने आये हुए सभी सम्मानित नागरिकों को सम्बोधित करते हुए जनता व पुलिस को एक दूसरे का सहयोग करने व किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल सूचित करने हेतु कहा गया। इसके साथ ही उन्हें यह भी बताया गया कि DGP मुकुल गोयल द्वारा साइबर अपराध हेतु जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है और एक बेस्ट/गुड पुलिसिंग फीड बैक अपने अपने क्षेत्रों से संबन्धित समस्याओं के साथ सुझाव भी भरने को कहा गया।
उक्त फीड बैक फार्म को पुलिस अधीक्षक द्वारा पढ़ा जाएगा और उसी अनुसार आम जनता की समस्या का समाधान आसानी पूर्वक किया जा सके इस संबन्ध में पुलिसिंग में सुधार किया जाएगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।