बलिया पुलिस के हत्थे चढ़े चार शातिर लुटेरे, डकैती की साजिश को देने जा रहे थे अंजाम
बलिया। अपराध एवं अपराधियों पर चलाये जा रहे अभियान के तहत सुखपुरा थाना पुलिस व SOG की संयुक्त टीम ने मंगलवार को चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। उपरोक्त चारो अभियुक्त सुखपुरा स्वर्णकला की दुकान में डकैती डालने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने के कब्जे से चार अवैध तमंचा, दो जिन्दा कारतूस व दो खोखा कारतूस 12 बोर, दो जिन्दा व दो खोखा कारतूस 315 बोर और चार मोबाइल बरामद किया।
इंस्पेक्टर गगन राज सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चार अभियुक्तों को शैलेश यादव, निवासी बलिया, अफरोज अहमद निवासी गाजीपुर, अजय विश्वकर्मा निवासी गाजीपुर. नितेश सिंह निवासी टोला रिसाल बलिया को मंगलवार को रात करीब 12:55 बजे ग्राम आसन निगोरिया बाबा मन्दिर के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से चार अवैध तमंचा, दो जिन्दा कारतूस व दो खोखा कारतूस 12 बोर, दो जिन्दा व दो खोखा कारतूस 315 बोर और चार मोबाइल बरामद हुआ।
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया।
पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ आईपीसी की धारा 399/402/307, 3/25 आयुध अधिनियम व अन्य कई धराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है.
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर गगन राज सिंह, सब इंस्पेक्टर संजय सरोज,सब इंस्पेक्टर राम सजन नागर, सब इंस्पेक्टर राम सिंह यादव, हेड कॉन्स्टेबल,हेड कॉन्स्टेबल वेद,हेड कॉन्स्टेबल अतुल सिंह,हेड कॉन्स्टेबल शशि प्रताप सिंह, कॉन्स्टेबल रोहित यादव, कॉन्स्टेबल अनिल पटेल ने भूमिका निभाई।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।