बलिया पुलिस के हत्थे चढ़े चार शराब तस्कर, 56 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद
बलिया। शराब तस्कर में संलिप्त तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली थाना पुलिस व SOG की सयुंक्त टीम ने मंगलवार को चार शातिर शराब तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से 75 बोतल 750 ML की कुल 56.25 लीटर अंग्रेजी शराब, दो फर्जी नम्बर प्लेट और एक मोटर साइकिल बरामद की।
इस संबंध में सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने टोल टैक्स टैक्सी स्टैण्ड भृगु मन्दिर के पास से मंगलवार की सुबह करीब 4.30 बजे अभियुक्त राज नरायन सिंह, पियूष कुमार श्रीवास्तव, मोहित कुमार सिंह, धर्मवीर कुमार निवासी बिहार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने अभियुक्तों के कार की तलाशी ली जिस दौरान पुलिस को 75 बोतल 750 ML की अंग्रेजी शराब, 2 अन्य फर्जी नम्बर प्लेट और 1 मोटर साइकिल बरामद की।
पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ आईपीसी की धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम व 420/467/468/471 के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर संजय सरोज, सब इंस्पेक्टर चक्रपाणि मिश्रा, हेड कॉन्स्टेबल वेद प्रकाश दुबे,हेड कॉन्स्टेबल अतुल सिंह,कॉन्स्टेबल विजय राय, कॉन्स्टेबल रोहित यादव, कॉन्स्टेबल असलम परवेज, कॉन्स्टेबल राजन यादव, कॉन्स्टेबल विवेक दूबे ने भूमिका निभाई।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।