चुनाव में ड्यूटी के समय ऑक्सीजन स्तर कम होने के कारण कांस्टेबल की हुई मौत
50 साल की कमला सिंह यादव को उत्तर प्रदेश पंचायत चुनावों के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बांसडीह पुलिस स्टेशन के हुसैनाबाद क्षेत्र में तैनात किया गया था।
एएसपी संजय यादव ने कहा, उन्होंने सोमवार को ड्यूटी पर रहते हुए सांस लेने में कठिनाई होने की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया था, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें उपचार के लिए दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया था।
एएसपी ने आगे कहा, उसके बाद पीड़िता को बिहार के पड़ोसी राज्य बक्सर जिले के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि कांस्टेबल कोरोना पॉजिटिव थी या निगेटिव।
--आईएएनएस
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।