अवैध हथियार बेचने वाला बिहार का गिरोह उप्र में पकड़ाया

अवैध हथियार बेचने वाला बिहार का गिरोह उप्र में पकड़ाया
WhatsApp Channel Join Now
बलिया। उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनावों से पहले एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सोमवार को बिहार के एक ऐसे गिरोह को गिरफ्तार किया है, जो देसी कारबाइन बेचने की कोशिश कर रहे थे। बलिया पुलिस ने गिरोह के अमरेन्द्र सिंह और राजू शर्मा को बिहार सीमा पर बसे नौरंगा गांव से गिरफ्तार किया।

मामले को लेकर पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने इनके पास से एक देसी कारबाइन, 9 एमएम के 30 कारतूस, 0.315 बोर के 50 कारतूस, एक देसी पिस्तौल और पिस्टल बनाने के कुछ उपकरण जब्त किए हैं।

बलिया के एसपी विपिन ताडा ने कहा, गिरोह के सदस्य 2.5 लाख रुपये में कारबाइन बेचने की कोशिश कर रहे थे। हमने उनके पास से 2 हथियार लाइसेंस भी बरामद किए हैं जो जाली लगते हैं। अभी उनसे पूछताछ चल रही है।

--आईएएनएस

 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story