बलिया: कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर चोर, 5 बाइक व तमंचा बरामद
बलिया। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की 5 मोटरसाइकिल एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया।
सब इंस्पेक्टर राकेश सिंह ने बताया कि, पुलिस ने अभियुक्त इमरान खान उर्फ मुन्ना, गोलू पांडे उर्फ मुन्ना पांडे निवासी बलिया को बुधवार की सुबह करीब 8:50 बजे धरीक्षनदास कुटिया के पास से गिरफ्तार किया ।पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की 5 मोटरसाइकिल, 1 तमंचा और 1 कारतूस 315 बोर बरामद किया।
मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा आर्म्स एक्ट व अन्य कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर राकेश सिंह, सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह, हेड कॉन्स्टेबल भोला सरोज, कॉन्स्टेबल कृष्ण कुमार सिंह, कांस्टेबल आशुतोष, कॉन्स्टेबल अजय यादव, कॉन्स्टेबल सत्यम मौर्य, कॉन्स्टेबल अनिल यादव ने भूमिका निभाई।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।