बलिया : अवैध तमंचा और कारतूस के साथ दो बदमाश गिरफ्तार, चोरी के रुपये भी बरामद

Arrested
WhatsApp Channel Join Now

बलिया। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना फेफना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान गुरुवार को अवैध तमंचा, कारतूस, चोरी के रुपये और मोटर साइकिल के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों अभियुक्तों को पुलिस ने आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं में कार्रवाई कर रही है।  

सब इंस्पेक्टर सुशील कुमार पाण्डेय ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि पहलवान बाबा एकौनी के पास एक वाहन सवार 2 संदिग्ध अभियुक्त कारतूस और चोरी के पैसे के साथ जा रहे है। तभी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें पकड़ लिया। तलाशी लेने पर अभियुक्तों के पास से 1 तमंचा 315 बोर व जिन्दा कारतूस 315 बोर और बलिया से चोरी किए गए 2 हजार रूपय नगद बरामद हुआ है। पुलिस ने अभियुक्तों के बाइक को भी जब्त कर लिया।   

मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त के नाम  देवेन्द्र सिंह, राजकुमार सिंह है, जो बलिया जिले के निवासी बताया गया है। पुलिस अभियुक्तों के खिलाफ आर्म्स एक्ट 3/25 के तहत धारा 411, 413, 414, 419, 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर सुशील कुमार पाण्डेय, कॉन्स्टेबल हरिकेश यादव, कॉन्स्टेबल शक्तिसेन शामिल रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story