बलिया : अशरफ अली हत्याकांड के तीन मुख्य आरोपी गिरफ्तार
बलिया। कोतवाली थाना अंतर्गत विगत 15 जुलाई 2021 को हुए अशरफ अली हत्याकांड के तीन मुख्य आरोपी (सगे भाई व भांजा) को रविवार को कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
इंस्पेक्टर बालमुकुन्द मिश्रा ने बताया कि, सर्विलांस टीम बलिया व एसओजी टीम बलिया की मदद व अन्य जांच/तथ्यों का संकलन करते हुए पुलिस ने अभियुक्त सोनू उर्फ इरशाद, इजहार निवासी बलिया, फिरोज निवासी गाजीपुर को रविवार की सुबह करीब 11:30 बजे शिवपुर दियर मार्ग जनेश्वर मिश्रा सेतु के समीप से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस आईपीसी की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।
बता दें कि, विगत 15 जुलाई 2021 को शाम करीब 5.30 बजे काजीपुरा निवासी अशरफ अली को उसके ही सगे भाईयों ने घर पर ही जमीनी बंटवारे के विवाद के कारण धारदार चाकू से मार कर हत्या कर दी थी और फरार हो गये थे।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर बालमुकुन्द मिश्रा, सब इंस्पेक्टर अजय यादव, सब इंस्पेक्टर देवेन्द्र नाथ दुबे, हेड कॉन्स्टेबल राजेश कुमार राय, हेड कॉन्स्टेबल कृष्णकान्त शर्मा, कॉन्स्टेबल उदय प्रकाश यादव, कॉन्स्टेबल पंकज कन्नौजिया, कॉन्स्टेबल विवेक कुमार यादव ने भूमिका निभाई।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।