बलिया : फेसबुक पर लड़की के नाम से फेक आईडी बनाकर अश्लील फोटो व वीडियो शेयर करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार
बलिया। रेवती थाना पुलिस ने बुधवार को फेसबुक पर लड़की के नाम से फेक आईडी बनाकर अश्लील फोटो और वीडियो शेयर करने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
इंस्पेक्टर यादवेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि अभियुक्त पंकज शाह, मनोज कुमार चौहन और दीपक साहनी निवासी बलिया को बुधवार की सुबह पचरूखा देवी मन्दिर के पास से सुबह करीब 11.30 बजे गिरफ्तार किया गया।
बता दें कि गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ लड़की के नाम से फेसबुक पर फेक आईडी बना कर तथा उसमें उसकी फोटो लगाकर उस प्रोफाइल से अश्लील फोटो/वीडियो एडिट करके शेयर किया जा रहा था और वाट्सएप ग्रुप में भी भेजा जा रहा था। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी जा रही थी। जिससे पीड़ित के पुत्री का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया था। उक्त घटना के संबन्ध में पीड़ित पिता ने रेवती थाना पर तहरीर देकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था।
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ आईपीसी की धारा 354क/504/506 व 67 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर यादवेन्द्र पाण्डेय ने भूमिका निभाई।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।