अमृत महोत्सव पर बलिया पुलिस ने शहीदों को किया नमन
बलिया। सोमवार को अमृत महोत्सव के अवसर बलिया पुलिस ने अमर शहीदों को याद किया। इस अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों के सम्मान में क्षेत्राधिकारी नगर भूषण वर्मा बलिया, सिटी मजिस्ट्रेट बलिया ने थाना कोतवाली अंतर्गत शहीद चौक स्थित स्मारक राष्ट्र पिता महात्मा गांधी, शहीद मंगल पाण्डेय, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चित्तू पाण्डेय जी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण व फूल अर्पित किया।
साथ ही शहीदों के सम्मान में पुलिस बैण्ड ने राष्ट्रधुन बजा कर श्रद्धांजलि दी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।