बलिया पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अपहृत बच्ची को 12 घंटे के अंदर सकुशल किया बरामद 

BALIA POLICE
WhatsApp Channel Join Now

बलिया। घर के बाहर खेल रही मासूम को बलिया पुलिस ने 12 घंटे के अंदर बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। लिस टीमों द्वारा सघन तलाश व चेकिंग किया गया तथा चेकिंग के दौरान उक्त बच्ची हासनगर नई बस्ती थाना हल्दी में रंगलाल साहनी के यहां आयी बारात के पास से बरामद हुयी।   फिलहाल पुलिस ने बच्ची को परिजनों के सुपुर्द कर मामले की जांच शरू कर दी है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना दुबहड़ बलिया अन्तर्गत ग्राम रामपुर टिटिही में पप्पू पटेल पुत्र लल्लन पटेल की डेढ़ वर्षीय पुत्री कुमारी अनन्या शुक्रवार को दोपहर 3 बजे अपने घर के बाहर बारात में बज रहे डीजे के पास बच्चों के साथ खेल रही थी, जिसे वहीं छोड़कर अनन्या की मां व दादी घर में चली गयी थी । थोड़ी देर बाद बच्ची के पिता उसे लेने आये तो वह वहां नही मिली, काफी तलाश किये । बच्ची के न मिलने पर उन्होनें इसकी सूचना थाना दुबहड़ व 112 नं पर दिया । 

सूचना पाकर तत्काल पुलिस अधीक्षक  जनपद बलिया,अपर पुलिस अधीक्षक तथा क्षेत्राधिकारी नगर मौके पर पहुंचे तथा अपहृता अनन्या की बरामदगी हेतु पुलिस टीमों का गठन कर तलाश हेतु भेजा गया । पुलिस टीमों द्वारा सघन तलाश व चेकिंग किया गया तथा चेकिंग के दौरान उक्त बच्ची हासनगर नई बस्ती थाना हल्दी में रंगलाल साहनी के यहां आयी बारात के पास से बरामद हुयी। उक्त बच्ची स्वस्थ है। प्रकरण की गंभीरता से जांच की जा रही है। इस घटना के संबंध में थाना दुबहड़ पर मुकदमा अपराध संख्या 76/2021 धारा 363 आईपीसी का अभियोग पंजीकृत किया गया है। 

अपहृता बच्ची को बरामद करने में प्रभारी निरीक्षक दुबहड़ अनिल चंद्र तिवारी, सब इंस्पेक्टर संजय सरोज (एसओजी प्रभारी, बलिया), सब इंस्पेक्टर हरिशंकर मिश्र, हेडकांस्टेबल अनूप सिंह , हेडकांस्टेबल अतुल सिंह, कांस्टेबल रोहित यादव, हेडकांस्टेबल अजय कन्नौजिया हेडकांस्टेबल चन्द्रभान यादव और कांस्टेबल लवकेश पाठक ने मुख्य भूमिका निभाई।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story