बलिया पुलिस ने अपहरण के वांछित दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, अपहृता बरामद
बलिया। उभांव थाना पुलिस ने रविवार को अपहरण के वांछित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से अपृहता को बरामद किया। अभियुक्तों के खिलाफ उभांव थाना में 18 वर्षीय युवती को शादी के लिए बहला फुसला कर भगा ले जाने का मामला दर्ज था।
सब इंस्पेक्टर दिनेश शर्मा ने बताया कि अभियुक्त दिलशाद, ईरशाद निवासी बलिया को मुखबिर की सूचना पर रविवार को सुबह करीब 7.30 बजे रेलवे स्टेशन बेल्थरा रोड से समय गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से अपृहता को भी बरामद किया।
बता दें कि, अपृहता के परिजनों द्वारा विगत 28 जुलाई को थाना उभांव में शिकायत दर्ज कराई गयी थी कि विगत 25 जुलाई को उनकी लड़की दिलशाद(18) निवासी बलिया को बहला फुसला कर उक्त गिरफ्तार अभियुक्त शादी करने के लिए भगा ले गया है।
पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर दिनेश शर्मा, हेड कॉन्स्टेबल राजेन्द्र सिंह, कॉन्स्टेबल विशाल चौधरी ने भूमिका निभाई।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।