बलिया पुलिस के हत्थे चढ़े तीन शातिर चोर, दो मोटरसाइकिल, तमंचा व चाकू बरामद

arrasted
WhatsApp Channel Join Now

बलिया। वांछित अभियुक्तों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत सिकंदरपुर थाना पुलिस ने गुरुवार को तीन शातिर चोरों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की 2 मोटरसाइकिल,1 तमंचा व 1 चाकू बरामद किया।

सब इंस्पेक्टर कालीशंकर तिवारी ने बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त अजय शर्मा,वीरेंद्र राजभर,अनिल कुमार उर्फ राजा निवासी बलिया को  सुबह करीब 10.45 बजे तिराहा सिकंदरपुर के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 2 चोरी की मोटर साइकिल, 1 तमंचा व 1 चाकू बरामद किया गया।

बता दें कि, गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ पहले से ही उक्त चोरी की मोटर साइकिल के संबंध में मुकदमा दर्ज था, जिसके तहत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर कालीशंकर तिवारी ने भूमिका निभाई।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story