बलिया :  तीन तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 6 गोवंश बरामद

Arrasted
WhatsApp Channel Join Now

बलिया। गोवंश तस्करी में संलिप्त अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई व उनकी गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत फेफना थाना पुलिस ने  गुरुवार को तीन गौ तस्करों को गिफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक पिकअप वैन में भरे 6 गोवंश और 2 चाकू बरामद किया है।

पुलिस के अनुसार, फेफना थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा गौ तस्करी की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर उन्होंने कार्रवाई करते हुए फेफना चौराहा के पास से गुरुवार को सुबह करीब 6.30 बजे 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। जहां से उन्होंने 1 पिकअप वाहनों से तस्करी के लिए बिहार ले जाये जा रहे 6 गोवंशों के साथ 2 चाकू बरामद किया।  

मिली जानकारी के अनुसार उक्त अभियुक्तों के नाम मो. असगर खान, शाहिद खान, जीयाउल इस्लाम है, जो बिहार के निवासी है। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने गोवध निवारण एक्ट व 11 पशु क्रूरता निवारण और आर्म्स एक्ट के तहत आईपीसी की धारा 3/5A/8,4/25  समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर संजय त्रिपाठी, कॉन्स्टेबल हरिकेश, कॉन्स्टेबलनितिश बच्चन, कॉन्स्टेबल मुकेश यादव, कॉन्स्टेबल निसार अहमद, कॉन्स्टेबल लवकेश कुमार मौर्या, हेड कॉन्स्टेबल जयप्रकाश सिंह, कॉन्स्टेबलराकेश कुमार सोनकर, कॉन्स्टेबल अवनीश प्रजापति शामिल रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story