बलिया : गैर इरादतन हत्या के आरोपी पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बलिया। विगत 14 जुलाई को पत्नी से आपसी विवाद में अपनी नवजात बच्ची की हत्या करने के आरोपी पिता जितेन्द्र बिन्द को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक फावड़ा बरामद किया है।
इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि, मुखबिर की सूचना पर महज 48 घण्टों के भीतर ही अभियुक्त जितेन्द्र बिन्द निवासी बलिया को जयनगर पर्तवपुर से कस्बा बांसडीह मार्ग पर शुक्रवार करीब सुबह 6 बजे गिरफ्तार किया। अभियुक्त के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त फावड़ा भी बरामद किया गया.
पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि, घटना के दिन उसकी पत्नी से झगड़ा हो गया था। वह गुस्से में फावड़े से अपनी पत्नी को मारने गया, लेकिन अनजाने में उसकी पत्नी की गोद में बच्ची थी, तो चोट पत्नी को न लगकर उसकी बच्ची को लग गयी। जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। अभियुक्त ने बताया कि उसने अपनी बच्ची को जानबूझकर नहीं मारा।
मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 323,324,304,504 मुकदमा संख्या 202/21 दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह, हेड कॉन्स्टेबल संजय यादव, कॉन्स्टेबल विष्णकान्त मिश्र, कॉन्स्टेबल सतीश कुमार, कॉन्स्टेबल राहुल यादव ने भूमिका निभाई।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।