बलिया : पुलिस ने अवैध कारतूस व तमंचा के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
बलिया। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली थाना पुलिस ने बुधवार को चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से 1 देशी तमंचा और 1 देशी कारतूस 315 बोर बरामद किया।
सब इंस्पेक्टर रमाशंकर ने बताया कि, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अभियुक्त महेन्द्र परतेती निवासी मध्य प्रदेश को बुधवार को शाम करीब 6.45 बजे मकदुमही हनुमान मन्दिर के समीप से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से पुलिस ने 1 देशी तमंचा और 1 देशी कारतूस 315 बोर बरामद किया।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ आईपीसी की धारा धारा 3/25 आयुध अधिनियम मुकदमा संख्या 262/21 दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर श्री रमाशंकर ने भूमिका निभाई।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।