बलिया : पुलिस ने अवैध तमंचा और कारतूस के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज

arrested
WhatsApp Channel Join Now

बलिया। अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाये जा रहे अभियान तहत नरही थाना पुलिस ने संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान शनिवार को 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से 1 देशी तमंचा 315 बोर और 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया। पुलिस द्वारा अभियुक्त पर आर्म्स एक्ट में कार्रवाई की जा रही है।

इंस्पेक्टर योगेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि, मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने शनिवार को  सोहांव पेट्रोल पम्प के पास से अभियुक्त धर्मेन्द्र सिंह निवासी बलिया जिला को गिरफ्तार किया। तलाशी दौरान अभियुक्त के पास से 1 देशी तमंचा 315 बोर और 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार अभियुक्त पर पुलिस ने आईपीसी धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा संख्या 134/2021 दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर योगेन्द्र बहादुर सिंह, सब इंस्पेक्टर सूरज सिंह, कॉन्स्टेबल रवि यादव, कॉन्स्टेबल शुभम तिवारी ने भूमिका निभाई।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story