बलिया : नरही पुलिस ने चार गो तस्करों को किया गिरफ्तार, दो पिकअप से दस गोवंश बरामद
बलिया। नरही थाना पुलिस ने रविवार को चेकिंग के दौरान दो पिकप से 10 गोवंशीय को बिहार से पश्चिम बंगाल ले जा रहे चार वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से दो अवैध चाकू बरामद।
सब इंस्पेक्टर जयप्रकाश ने बताया कि, मुखबिर से सूचना मिली की अभियुक्त संदीप यादव निवासी बलिया, विरेन्द्र सिंह चौधरी निवासी गाजीपुर, अनिल राजभर निवासी गाजीपुर 2 पिकप में गोवंशीय पशुओ को लादकर दौलतपुर के रास्ते बिहार पश्चिम बंगाल ले जा रहे है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस लक्ष्मपुर चौराहे से पिपराकला मोढ देशी मदिरा की दुकान के पास पहुंची , जहां उन्हें 2 पिकप आता दिखाई दिया। फिर पुलिस ने वाहन को रोक कर तलाशी ली तो चालक संदीप यादव के कब्जे से 1 अवैध चाकू बरामद हुई। जिसके बाद पुलिस ने पिकप का डाला खोलकर देखा गया तो 3 जिन्दा गोवंश 2 बछड़ा बरामद हुआ ।
पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम, 11 पशु क्रूरता अधिनयम व आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर जयप्रकाश, कॉन्स्टेबल बलवन्त यादव, कॉन्स्टेबल अरविन्द कुमार, कॉन्स्टेबल आकाश यादव ने भूमिका निभाई।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।