बलिया : पैसा वापस मांगने पर प्रेमिका ने किया मना तो प्रेमी ने उतारा था मौत के घाट, गिरफ्तार
बलिया। थाना बांसडीह रोड अंतर्गत होली की दोपहर गेंहूं के खेत में युवती का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गयी थी। घटना की सूचना पर मौके पर एसपी बलिया डॉ विपिन ताडा ने मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण कर पुलिस टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे जिसके बाद पुलिस ने 24 घंटे के अंदर कातिल को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकडे गए अपराधी के अनुसार युवती उसकी प्रेमिका थी और इधर कुछ दिन से उससे बात नहीं कर रही थी इसपर उसने उसे दिए हुए पैसे वापस मांगे तो उसने देने से इंकार कर दिया था, जिसपर उसे धोखे से बुलाकर उसकी हत्या कर दी।
फिलहाल पुलिस ने पकडे गए व्यक्ति को सुसंगत धाराओं में जेल भेज दिया है।
इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष बांसडीह रोड राम सजन नागर ने बताया कि 29 मार्च को थाना बांसडीह रोड अन्तर्गत गेंहू के खेत में एक युवती की हत्या के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक डा विपिन ताडा व अन्य अधिकारीगणों द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया व घटना के अनावरण हेतु निर्देशित किया गया था।
इसी क्रम में डाग स्क्वायड व फारेंसिक टीम द्वारा तत्परता पूर्वक घटना स्थल से अभिलेखीय व इलेक्ट्रानिकी साक्ष्य संकलन की कार्रवाई करते हुए मुखिबर की सूचना पर महज कुछ घण्टों के भीतर ही हत्या करने वाले अभियुक्त अन्नु राजभर निवासी सरांक भरटोली थाना बांसडीह रोड बलिया को गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त अभियुक्त के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त (आलाकत्ल) चाकू व 02 अदद मोबाइल तथा अभि0 की शर्ट जिसपर खून के छीटे हैं बरामद किया गया।
पूछताछ में अपना जुर्म कबूल करते हुए अभियुक्त ने बताया कि वह मृतका से प्रेम करता था व पैसे भी देता था। जब पैसे देना बन्द कर दिया तो मृतका बात करना बन्द कर दी तथा अभि0 अपना मांगा तो देने से मना कर दी जिसके चलते रात्रि में मिलने के बहाने बुलाकर घटना के अंजाम दिया तथा चाकू व अपनी शर्ट जिसपे खून के छीटे थे सब छुपाकर रात्रि में अपने घर जाकर सो गया था ।
थाना बांसडीह रोड पर दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 41/21 की धारा 302/506 आईपीसी में अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है। इस अभियुक्त को पकड़ने में थानाध्यक्ष राम सजन नागर, कांस्टेबल विक्रम सिंह यादव, कांस्टेबल अभय प्रताप सिंह, कांस्टेबल दिनेश चन्द्र यादव और कांस्टेबल आलोक कृष्ण वर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।